कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत वैगनआर गाड़ी से भारी मात्रा में बरामद शराब मामले में फरार चल रहे तस्कर कर गिरफ्तार कर लिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने इसकी पुष्टि की.
कैमूरः शराब तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, अन्य मामले में भी पुलिस को थी तलाश - SP Dilanwaz Ahmed
शराब तस्करी सहित 4 अन्य मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की तो वह भागने लगा. जिसके बाद खदेड़ कर उसे गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान चांद थाना अंतर्गत शिवरामपुर गांव निवासी तिलक यादव का पुत्र यशवंत यादव उर्फ जर्सी यादव के रूप में हुई है. कुछ दिन पहले वह वैगनआर गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस दबिश दी तो वह भाग खड़ा हुआ है.
पुलिस को लंबे समय थी तलाश
गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बुधवार को अपने गांव शिवरामपुर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीन ने उसके घर पर छापेमारी की. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे दबोच लिया. एसपी ने बताया कि ऊपर चांद थाने में चार अन्य मामले भी दर्ज है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तालाश थी.