बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: अपहरण के केस में फरार आरोपी सहित दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चैनपुर थाना पुलिस ने दो साल से लापता युवक के अपहरण केस में फरार आरोपी रामकवल राजभर को गिरफ्तार किया है. वहीं कोर्ट वारंट के आधार दो अन्य वारंटियों को भी पुलिस ने पकड़ा है.

अपहरण के केस में गिरफ्तारी
अपहरण के केस में गिरफ्तारी

By

Published : Mar 8, 2021, 7:03 AM IST

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनावो गांव से पुलिस ने अपहरण के केस मामले में लंबे समय से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं कोर्ट द्वारा जारी वारंट के आधार पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ें :महिला दिवस स्पेशल: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने बदली लाखों दलितों की जिंदगी, अब हैं महिलाओं की आवाज

दो साल से युवक है लापता
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भान सिंह ने बताया कि अपहरण के केस में अनुसंधानकर्ता एएसआई पुष्पक कुमार देव द्वारा अपहरणकर्ता सुभाष धोबी पिता परमा धोबी को सोनावो गांव से गिरफ्तार किया गया है. इनके द्वारा 2011 में शुकुलपुर गांव के निवासी रामकवल राजभर के पुत्र पिंटू राजभर को गुजरात काम करने के लिए ले जाया गया था. जहां से कुछ दिनों तक उस युवक की परिजनों से तो बातचीत हुई. परिजनों ने आरोप लगाया कि 2 साल बाद पिंटू राजभर से बातचीत नहीं होने लगी. जिसके बाद युवक के परिजनों के द्वारा कई बार सुभाष धोबी से युवक से बात कराने की गुहार और विनती की, लेकिन युवक की सही जानकारी नहीं दी गई. पिंटू राजभर आज भी लापता है.

इसे भी पढ़ें :हादसे में विभा ने गंवा दिए थे दोनों पैर, फिर भी नहीं डगमगाया जोश, आज भी करती हैं ड्यूटी

लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
इस मामले में शुकुलपुर गांव निवासी रामकवल राजभर के द्वारा चैनपुर थाने में सुभाष धोबी पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. जो लंबे समय से फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कोर्ट द्वारा जारी वारंट के तामिले में ग्राम चैनपुर के निवासी कांग्रेस डोम पिता ज्ञानचंद एवं रामसेवक डोम पिता सोभनाथ डोम, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों लोगों को रविवार को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details