कैमूर(चैनपुर):जिले की पुलिस ने 9 साल पूराने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलुआपुर का है. जहां से स्वर्गीय बालकरण बिंद के बेटे श्याम लाल बिंद की गिरफ्तारी हुई है. एसपी दिलनवाज अहमद ने इसकी पुष्टि की.
कैमूरः 9 साल पुराने मामले में आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट से कुर्की वारंट हुआ था जारी - SP Dilanwaz Ahmed
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर हत्या, आर्म्स एक्ट, अपहरण और गांजा तस्करी सहित कई मामले दर्ज हैं. वह इन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था.
दरअसल गिरफ्तार आरोपी के ऊपर न्यायालय की ओर से कुर्की का वारंट जारी हुआ था. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर हत्या, आर्म्स एक्ट, अपहरण और गांजा तस्करी सहित कई मामले दर्ज हैं. वह इन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था.
लंबे समय से फरार था आरोपी
न्यायालय से निर्गत कुर्की वारंट के बाद श्याम लाल बिंद को गिरफ्तार किया गया है. उसपर 2011 में जेल में रहने के दौरान बाहरी व्यक्ति से जेल के अंदर गांजा मंगाकर उपयोग करने का भी आरोप है. आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.