बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में उत्पाद विभाग के थाने का लॉकअप तोड़कर आरोपी फरार - accused absconding after breaking lockup in kaimur

गुरुवार को भभुआ स्थित उत्पाद विभाग के थाने से एक आरोपी लॉकअप तोड़कर फरार हो गया. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि घटना में जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी

88
88

By

Published : Apr 9, 2021, 5:15 AM IST

कैमूर: भभुआ के उत्पाद विभाग के थाने से गुरुवार को एक आरोपी लॉकअप तोड़कर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद उत्पाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. उत्पाद विभाग की पुलिस फिर नये सिरे से आरोपी कीगिरफ्तारीके लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: कैमूर : गल्ला व्यवसायी से दिनदाहड़े 4 लाख रुपये की लूट

बुधवार को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि बुधवार शाम को दुर्गावती एनएच- 2 से एक बोतल विदेशी शराब के साथ युवक की गिरफ्तारी की गई थी. गिरफ्तार युवक अक्षय गौंड जो कर्णपुरा दुर्गावती के रहने वाला था,उत्पाद विभाग के होम गार्ड जवान कमरे में बंद किया था तभी खिड़की के ग्रिल को तोड़ कर युवक फरार हो गया. डेढ़ घण्टे के बाद विभाग के अफसरों को बाद पता चला कि आरोपी फरार है.

उत्पाद पुलिस कार्रवाई में जुटी

इसे भी पढ़ें: कैमूर : अंग्रेजी शराब बेचते दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटा उत्पाद विभाग
20 घंटे बाद भी जब आरोपी नहीं मिला तो उत्पाद विभाग कार्रवाई में जुट गया है. कैमूर के हर कोने में आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं, अधिकारी ने फोन पर जानकारी दी कि जो भी इस मामले में दोषी पकड़े जाएंगे उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details