बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दहेज हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार - लोहरा में आरोपी गिरफ्तार

चैनपुर के लोहरा गांव में पुलिस ने छापामारी कर दहेज हत्याकांड मामले में ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी बहुत दिनों से फरार चल रहा था. आरोप है कि इसने परिजनों के साथ मिलकर बहू की हत्या कर दी थी.

Kaimur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2021, 5:13 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:34 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा में पुलिस ने छापेमारी के दौरान दहेज हत्याकांड के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ग्राम लोहरा निवासी भागीरथ बिंद का पुत्र जंग बिंद बताया जाता है.

चैनपुर पुलिस

पढ़ें:सीवान: अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोली मारकर की हत्या, फरार

ससुराल वालों के खिलाफ हुई थी FIR
चैनपुर के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल 2019 को दहेज हत्याकांड के मामले में कांड संख्या 143/19 दर्ज हुई थी. जिसमें वादी ने दहेज के लिए उनकी पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था. जिसमें ससुर जंग बिंद, बड़े पुत्र, मृतका के पति, देवर एवं सास को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

ससुर चल रहा था फरार
उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति, देवर एवं भैसुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. जबकि, ससुर लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

पढ़ें:मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या, वजह जमीन विवाद

ससुर घर से गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गत शुक्रवार की रात पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि जंग बिंद लोहरा स्थित घर पर मौजूद है. सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल छापेमारी की गई. वहां मौके से जंग बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Mar 21, 2021, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details