कैमूर:बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार ( Illegal weapon) के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested) किया है. गिरफ्तार युवक का नाम गोलू कुमार चंद्रवंशी है. जो सरैया गांव का रहने वाला है. पुलिस (Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक को मुंडेश्वरी हनुमान गढ़ी के समीप गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़े:कैमूर के चैनपुर में छलका पुल पर आरपार हो रहा बाढ़ का पानी, 40 गांवों का आवागमन ठप
इस संबंध में जानकारी लेने पर प्रशिक्षु डीएसपी और भगवानपुर थानाध्यक्ष मुशीर आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक कट्टा दिखाकर लोगों से रंगदारी टैक्स मांग रहा था. स्थानीय लोगों को कट्टे का भय दिखाकर अपना दबदबा बनाना चाह रहा था. जिसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी.