बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर के कारण गई युवक की जान - कैमूर न्यूज

कैमूर के घरौली से भभुआ तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई. बताया जा रहा है युवक की बाइक सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर से टकरा गई. इस हादसे में उसकी मौत हो गई.

कैमूर
कैमूर

By

Published : May 24, 2021, 8:00 AM IST

कैमूर:जिले के घरौली से भभुआ तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से जुड़ी कंपनी के द्वारा सड़क पर मिट्टी का ढेर रखा गया था. इस मिट्टी के ढेर से बाइक की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ग्राम खैरा के निवासी ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़े:नालंदा: दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत 2 की मौत, एक घायल

कैसे हुआ हादसा ?
घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है. घर जाते समय ओमप्रकाश यादव की बाइक खैरा भभुआ सड़क पर रखे मिट्टी के ढेर से टकरा गयी. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

हादसे से स्थानीय लोगों में नाराजगी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा.

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से जुड़ी कंपनी द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है. सड़क निर्माण के दौरान कई जगहों पर भारी मात्रा में मिट्टी रखे गए हैं. इसके चलते रात में दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details