कैमूर(भभुआ):जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की ओर से देसीशराबके साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई बीती रात को भभुआ सदर थाना इंस्पेक्टर रामानंद मंडल के आदेश पर एएसआई टुनटुन राम द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें-482 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद
बताया जा रहा है कि भभुआ थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बोतल शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान तिलकु चौहान के पुत्र कश्मीरी चौहान के रुप में हुई है.
एक तस्कर गिरफ्तार
वहीं, इस मामले पर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि युवक शराब लेकर जा रहा है. जब उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक बोतल शराब मिली. पुलिस ने युवक को भभुआ सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया.