बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार का एक ऐसा गांव जहां नहीं है मोबाइल नेटवर्क, कॉल करने के लिए चढ़ना पड़ता है पेड़ पर - मोबाइल नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए भारत डिजिटल भारत का सपना देखा और उसे साकार करने में लग गए. लेकिन हम आपको कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड में पहाड़ पर बसा एक ऐसे गांव से रूबरू करवाते है जहां आज के इस डिजिटल युग में भी मोबाइल काम नहीं करता हैं.

पेड़ पर चढ़े लोग

By

Published : Feb 6, 2019, 2:58 AM IST

कैमूर: प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल भारत के सपने को साकार करने में केंद्र से राज्य सरकार तक लगी हुई है. इन सबके बावजूद कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे डिजिटलाइजेशन के मजबूत नेटवर्क के ठीले तार सामने आते हैं.

ग्रामीणों का बयान

भारत आज भले ही इंटरनेट खपत के मामले में विश्वगुरु है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत का दूसरा पहलू कुछ और ही है. कैमूर के अधौरा प्रखंड में पहाड़ पर बसे एक ऐसे गांव से आपको रूबरू करवाते हैं जहां इस आधुनिक युग में भी मोबाइल काम नहीं करता है.

मोबाइल है पर नेटवर्क नहीं
जिला मुख्यालय भभुआ से 65 किमी दूर अधौरा प्रखंड के पहाड़ पर बसा है बड़वान कला गांव. ग्रामीण बताते हैं कि गांव की कुल आबादी लगभग 5 हजार है. गांव अधौरा जाने वाली मुख्य सड़क से 22 किमी दूर पहाड़ पर बसा हुआ है. इस गांव के लोग की जिंदगी अब भी प्राचीन काल से कम नहीं है. न तो यहां कोई मोबाइल नेटवर्क है, न ही सड़क और न ही गांव की प्यास बुझाने के लिए पानी.

मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव
आज के इस डिजिटल युग मे यहां के लोग सड़क, पानी और भी कई मूलभूत सुविधाओं के आभाव में अपनी जिंदगी का गुजारा करते हैं. गांववालों ने किसी तरह मेहनत मजदूरी कर मोबाइल तो खरीद लिया, लेकिन उन्हें बात करने के लिए गांव से 2 किमी दूर पहाड़ियों पर लगे पेड़ पर चढ़कर मोबाइल नेटवर्क का इंतजार करना होता है. अगर किसी के फोन में नेटवर्क दिख जाए तो ऐसा लगता है जैसे उसकी भगवान से भेंट हो गई.

गांव में नहीं है एम्बुलेंस
21वीं शताब्दी के भारत के इस गांव की दास्तान ऐसी है कि आजादी के 70 साल बाद भी यहां आजतक एम्बुलेंस नहीं पहुंची. यदि कोई बीमार होता है तो गांव के लोग उसे बांस की लकड़ी में बांधकर अपने कंधे पर टांगकर 8 किमी पैदल पहाड़ियों से नीचे लाते हैं. फिर वहां से उन्हें जिला मुख्यालय भभुआ आने की गाड़ी मिलती है. गांव के लोगों ने बताया कि 100 में 90 लोग जिनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब होती है जिला मुख्यालय पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं. गांव में डॉक्टर की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.

1 कुआं पूरे गांव की बुझाता है प्यास
आपको जानकर यह हैरानी होगी कि पूरे गांव में सिर्फ एक ही कुआं है और यह कुआं पूरे गांव की प्यास भुझाने के काम आता है. गर्मियों के दिनों में लोग 3 से 4 कोस पैदल चलकर दूसरे गांव से पानी लाते हैं. वहीं, आम दिनों में गांव से एक कोस की दूरी पर बने कुएं से पानी लाकर सरकारी की योजनाओं को यादकर आहें भरते हैं.

'डिजिटलाइजेशन पर हथौड़ा'
सोचकर हैरानी होती है कि आधुनिकता के जिस समय में लोग मोबाइल के बिना एक पल भी नहीं रह सकते वहां एक गांव में मोबाइल नेटवर्क न होना किस सोशल डेवेलपमेंट का अहसास कराता होगा. यह सरकार के डिजिटलाइजेशन पर हथौड़े से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details