बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: BJP सांसद बनवाएंगे सचिन तेंदुलकर का मंदिर, सालों पहले लगवा चुके हैं मूर्ति - सचिन तेंदुलकर के नाम पर स्टेडियम

भोजपुरी के महान कलाकार मनोज तिवारी का सपना है कि उनके गांव अतरवलिया में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक स्टेडियम बने, जिसके लिए वह काफी प्रयासरत हैं. उन्होंने ने कैमूर के लोगों से वादा किया है कि अगले साल भर के अंदर यह सपना हकीकत में बदलेगा.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

By

Published : Dec 12, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 4:56 PM IST

कैमूरः 2011 में भारत ने जब क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, तो उस खुशी में भोजपुरी के महान कलाकार मनोज तिवारी ने अपने गांव में घर के पास सचिन तेंदुलकर की मूर्ति बनवाई थी. साथ ही वहां एक मंदिर बनवाने की बात भी कही थी. अब सासंद बनने के बाद मनोज तिवारी ने अपने गांव अतरवलिया में सचिन के नाम पर एक बड़ा स्टेडियम बनवाने की बात कही है. जिससे यहां के लोगों में काफी खुशी है.

मनोज तिवारी का ये है सपना
दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अपने निजी काम से कैमूर आए थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि मेरे अपने गांव अतरवलिया में एक स्टेडियम बने. जिससे कि यहां पर नेशनल मैच खेला जा सके और गांव के युवाओं की प्रतिभा निखर सके. स्टेडियम बनने की बात सुनकर गांव के काफी खुश हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

''स्टेडियम के लिए जमीन के चक्कर में पड़े हैं. लेकिन मिल नहीं रही है. हमारे यहां किसान अपने जमीनों से बहुत प्रेम करते हैं. हम किसी से जबरदस्ती नहीं करना चाहते. जुगाड़ लगाने में लगे हैं कि कैसे 50 बीघा जमीन साथ में मिल जाए. लगभग 30 बीघा एक साथ कर चुके हैं, आगे किसानों से हमारी बात चल रही है''. -मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि मेरा वादा है कि अगले साल भर के अंदर यह सपना हकीकत होते आप देखेंगे. मेरी शपथ है, मां मुंडेश्वरी मां विंध्यवासिनी मेरा सपना जरूर पूरा करेंगी.

मनोज तिवारी, सांसद

खेल में निखरेगा गांव के युवाओं का भविष्य
वहीं, इसे लेकर ग्रामीणों में खुशी है कि गांव में एक क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. गांव के युवाओं का भविष्य खेल में निखरेगा. मनोज तिवारी ने 2013 में जब सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा बनवाई थी, उस वक्त भी ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर थी. स्टेडियम बनाने की बात जब से मनोज तिवारी ने कही है तब से गांव में ग्रामीणों में काफी उत्सुकता है कि हमारे गांव के खिलाड़ी अब आगे बढ़ सकेंगे.

Last Updated : Dec 14, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details