कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के तीरोजपुर गांव में एक घर में अचानक आग लग जानेसे घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आपको बता दें कि जिस घर में आग लगी है, वहां अगले महीने बेटी की शादी है.
ये भी पढ़ें...पटना: मैनपुरा बांध के पास झोपड़ियों में लगी आग, एक के बाद एक कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट
घर में बंधे मवेशी भी झुलसे
पीड़ित परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी में देने के लिए चारपाई, पलंग, कुर्सी, टेबल सहित कई सामान खरीद कर घर में रखा हुआ था. अग में सब राख हो गया. आग की भयावहता इतनी थी कि चार मवेशी भी झुलस गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी झुलसे मवेशियों का उपचार किया.