बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः बेगूसराय में सेवा देकर ड्यूटी के लिए भभुआ लौटी महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव - Corona in Kaimur Police

कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो अन्य पुलिसकर्मियों को बिना सूचना के ड्यूटी से फरार रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Apr 26, 2020, 1:36 PM IST

कैमूर: जिले में शनिवार को 6 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें 3 पुलिसकर्मी शामिल है. इसमें एक महिला पुलिस भी शामिल है, जो 1 से 21 अप्रैल तक बेगूसराय में ड्यूटी पर थी. फिर 23 अप्रैल को पुलिसबल के साथ वापस भभुआ लौटी थी.

जिसके बाद कैमूर पुलिस ने ऐहतियातन 20 पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा था, जिसमें तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें ये महिला भी शामिल है.

ड्यूटी से फरार पुलिसकर्मी पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो अन्य पुलिसकर्मियों को बिना सूचना के ड्यूटी से फरार रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था, जिसमें एक को भभुआ कोर्ट में ड्यूटी के दौरान 16 अप्रैल को छपरा स्थित घर चला गया था. जबकि एक अन्य 19 अप्रैल से फरार था. विभागीय कार्रवाई के बाद ये 20 अप्रैल को भभुआ पहुंचे थे. उन्हें निलंबित कर आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details