कैमूर:जिला में इन दिनों जंगली सुअरों के आतंक से लोग परेशान हैं. मामला जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव का है, जहां जंगली सुअर के प्रहार से एक किसान की मौत हो गई. इसको लेकर परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
कैमूर में जंगली सुअरों का आतंक, जानलेवा हमले में एक किसान की मौत
कैमूर में जंगली सुअर के आंतक से एक किसान की मौत के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. पहाड़ी क्षेत्रों से जंगली सुअर धान खाने के लिए मैदानी क्षेत्र आ जाते हैं. इस दौरान लोगों को देखने पर सुअरों ने कई बार जानलेवा हमला किया है.
किसान की मौत के बाद दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों से जंगली सुअर धान खाने के लिए मैदानी क्षेत्र आ जाते हैं. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सुअरों ने कई बार लोगों पर जानलेवा हमला भी किया है. इसी क्रम में सुअर के हमले की वजह से एक किसान की मौत हो गई. किसान की मौत के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.
इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक किसान के बेटे ने बताया कि बुधवार को दोपहर में किसान अपने खेत घुमने गया था. इसी दौरान बगीचे में बैठे एक जंगली सुअर ने किसान पर हमला कर दिया, जिससे किसान बुरी तरह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही किसान को तत्काल नुआंव पीएचसी ले जाया गया. स्थिति खराब होने की वजह से वहां से उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.