बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: यूपी-बिहार बॉर्डर से 82 हजार प्रवासियों को भेजा गया उनके गृह जिला - क्वारंटाइन सेंटर

डीएम ने कैमूर का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि दूसरे राज्यों से लौटे 4 हजार 959 प्रवासियों को क्वॉरंटीन किया गया है. जबकि 234 को 14 दिनों के क्वॉरंटीन पूरा करने के बाद 7 दिनों के लिए उन्हें होम क्वारंटीन में भेज दिया गया.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी

By

Published : May 21, 2020, 7:29 AM IST

कैमूर: यूपी बिहार स्तिथ कर्मनाशा बॉर्डर से जिला प्रशासन की ओर से अब तक 82 हजार 596 प्रवासियों को उनके गृह जिले में भेजा जा चुका है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेसवार्ता करतें हुए मीडिया को यह जानकारी उपलब्ध कराई है. डीएम ने बताया कि 54 हजार 699 प्रवासियों को 1 हजार 584 बसों से जबकि 27 हजार 897 प्रवासियों को ट्रेन से भेजा जा चुका है.

4 हजार 959 प्रवासियों को किया गया क्वॉरंटीन
डीएम ने कैमूर का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि दूसरे राज्यों से लौटे 4 हजार 959 प्रवासियों को क्वॉरंटाइन किया गया है. जबकि 234 को 14 दिनों के क्वॉरंटीन पूरा करने के बाद 7 दिनों के लिए उन्हे होम क्वारंटीन में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि क्वॉरंटीन सेंटर पर 14 दिनों तक रहने वाले प्रवासियों के खाते में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे. यदि बैंक खाता बिहार का नहीं होगा तो इंडियन पोस्ट पेमेंट के तहत खाता खुलवाकर पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे. साथ ही बताया कि सभी को मई और जून महीने के लिए 5 किलो चावल और 1 किलो चना भी दिया जाएगा.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी

हर क्वॉरंटीन सेंटर पर एक हेड की तैनाती
डीएम ने बताया कि जिले में त्रिस्तरीय क्वॉरंटीन सेंटर बनाये गए है. पहला प्रखंड स्तर, दूसरा पंचायत और तीसरा गांव स्तर पर सेंटर बनाये गए है. उन्होंने बताया कि पंचायत और गांव स्तर के सेंटर की जवाबदेही मुखिया को सौंपी गई है. लेकिन सभी क्वॉरंटीन सेंटर पर भोजन का प्रबंधन आपदा विभाग की ओर से किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि क्वॉरंटीन सेंटर पर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. प्रत्येक व्यक्ति को बाल्टी, लूंगी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसे वे 14 दिनों के बाद अपने घर भी लेकर जा सकते है. साथ ही बताया कि क्वॉरंटीन सेंटर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेट्रॉलिंग की जा रहीं है और हर सेंटर पर एक सेंटर हेड की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details