कैमूर(भभुआ):बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. फिर भी शराब का खेल जारी है. शराबी नशे की हालात में पकड़े जाते हैं. जिसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में जिले के पुलिस, उत्पाद विभाग और पटना आई विशेष पुलिस टीम ने दो अगल-अलग कार से 8 शराबियों को नशे की हालात में गिरफ्तार किया है.
कैमूर: 11 लाख 53 हजार नकद के साथ नशे की हालत में 8 व्यक्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेल - Youth arrested under drunken conditions
जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो कार और एक बाइक पर सवार 8 शराबियों को नशे की हालात में गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 लाख 53 हजार रुपये बरामद की गई है. इन्हें पुलिस जेल भेज रही है.
इन गिरफ्तार लोगों के पास से 4 बोतल विदेशी शराब और 11 लाख 53 हजार रुपये नकद बरामद की गई है. ये सभी यूपी से शराब पीकर बिहार आ रहे थे. पुलिस ने इन सभी को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है.
सभी को भेजा जा रहा जेल
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्ति कैमूर और नवादा जिले के रहने वाले बताए जाते हैं. वहीं, पुछताछ के दौरान शराबियों ने बताया कि हमलोग इट्ट भट्टे पर काम करते हैं. वहीं से पैसे लेकर बिहार जा रहे थे. मजूदरों को मजदूरी देने के लिए. एसपी ने बताया कि पैसे की जांच की जा रही है. फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.