बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: ASI सहित 8 होमगार्ड के जवान निलंबित, शराब चेकिंग मामले में लापरवाही बरतने का आरोप - sp dilnawaz ahamad

शराब चेकिंग मामले में लापरवाही बरतने वाले एक एएसआई समेत 8 होमगार्ड के जवानों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इन सभी को बिहार-यूपी बॉर्डर पर शराब की चेकिंग के लिए लगाया गया था. लेकिन ये लोग बिना सूचाना के ड्यूटी से गायब थे. जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

8 homeguard jawans including SI suspended in Kaimur
दिलनवाज अहमद, एसपी

By

Published : Jun 7, 2020, 8:59 PM IST

कैमूर: जिले में शराब चेकिंग मामले में लापरवाही बरतने वाले एक एएसआई और 8 होमगार्ड के जवान के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन सभी को एसपी दिलनवाज अहमद ने निलंबित कर दिया है. इस कारवाई के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि यूपी-बिहार के दुर्गावती ककरैत घाट बॉर्डर पर शराब की विशेष चेकिंग के लिए एएसआई संजीव कुमार सिंह सहित 8 होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. वहीं, एसपी की ओर से ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जावानों की जांच के लिए दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने एसपी को यह सूचना दी कि 8 होमगार्ड के जवान बिना किसी सूचना के मौके से अनुपस्थित हैं. एसपी को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उन्होंने ड्यूटी से गायब और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई सहित 8 होमगार्ड जवानों को सस्पेंड कर दिया.

एसपी दिलनवाज अहमद

बिना किसी सूचना के गायब रहने के कारण कार्रवाई

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एएसआई समेत 8 होमगार्ड के जवानों को शराब की जांच के लिए कक्रैत बॉर्डर पर तैनात किया गया था. जहां जांच में यह खुलासा हुआ कि बिना किसी सूचना के सभी गायब है. जांच कार्य में लापरवाही के कारण इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

तत्काल प्रभाव से निलंबित
एएसआई संजीव कुमार सिंह के बारे में दिलनवाज अहमद ने बताया कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, 4 होमगार्ड जवानों को 6 माह के लिए ड्यूटी से वंचित किया गया है. इसके अलावे 4 होमगार्ड जवानों को ड्यूटी से वंचित करते हुए वाहिनी भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details