कैमूर: जिले में शराब चेकिंग मामले में लापरवाही बरतने वाले एक एएसआई और 8 होमगार्ड के जवान के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन सभी को एसपी दिलनवाज अहमद ने निलंबित कर दिया है. इस कारवाई के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि यूपी-बिहार के दुर्गावती ककरैत घाट बॉर्डर पर शराब की विशेष चेकिंग के लिए एएसआई संजीव कुमार सिंह सहित 8 होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. वहीं, एसपी की ओर से ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जावानों की जांच के लिए दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने एसपी को यह सूचना दी कि 8 होमगार्ड के जवान बिना किसी सूचना के मौके से अनुपस्थित हैं. एसपी को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उन्होंने ड्यूटी से गायब और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई सहित 8 होमगार्ड जवानों को सस्पेंड कर दिया.