बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः बिजली चोरी के मामले में 75 हजार रुपये का जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज - बिजली विभाग कैमूर

चैनपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि जगरिया गांव निवासी हीरा साह बिजली कनेक्शन लिए बगैर 2 एचपी का मोटर चला रहे थे. उनपर 75 हजार रुपये के जुर्माना के साथ-साथ पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jan 21, 2021, 8:55 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव में विद्युत विभाग की छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को विद्युत चोरी कर दो एचपी का मोटर संचालित करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. उक्त मामले में विद्युत विभाग के द्वारा 75 हजार रुपये का जुर्माना करने के साथ-साथ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
दिए गए आवेदन में चैनपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता जयराम कुमार के द्वारा बताया गया है कि विद्युत चोरी कर मोटर संचालित करने की सूचना पर मानव बल वीरेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह के साथ जगरिया गांव निवासी हीरा साह पिता स्वर्गीय रामचंद्र साह के चेंबर पर छापेमारी की गई. उस दौरान उनको बिना विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से 2 एचपी का मोटर परिचालन करते हुए पाया गया. पूछताछ एवं जांच के दौरान उनके द्वारा कोई भी विद्युत कनेक्शन से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए.

ये भी पढ़ेंः'मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं, DM साहब', वायरल हो रहा है यह फोन कॉल

उक्त विद्युत चोरी में प्रयुक्त पीवीसी तार को आंशिक रूप से प्रमाण के तौर पर काट लिया गया है. इसके साथ ही उसकी वीडियो क्लिप भी बनाई गई है. विद्युत चोरी के इस मामले में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अनुमानित 75,482 रुपये की राजस्व क्षति आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details