कैमूर: जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कलानी मुख्य मार्ग पर स्थानीय गोढीया नदी उफान पर है. जिससे सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गया है. वहीं, कलानी मुख्य मार्ग पर करीब एक फीट से अधिक पानी की तेज धार से सड़क भी जलमग्न है. दरअसल, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत मुखराव सड़क स्थित कलानी मुख्य मार्ग का यह हाल हर साल बरसात के दिनों में हो जाता है. स्थानीय लोगों ने कई दफा नेता और प्रशासन से गुहार लगाई है. बावजूद इसके अब तक कुछ नहीं हो सका है.
प्रशासन और नेताओं से लगाई गुहार
कलानी गांव निवासी कुंदन यादव ने बताया कि कलानी मुख्य मार्ग करीब 70 गांवों को जोड़ता है. बरसात के कारण गोढीया नदी में उफान से यह मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने प्रशासन और स्थानीय नेताओं से कई बार गुहार लगाई है. लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि यह सड़क रामगढ़ (कैमूर) रोहतास जिले से सीधा जुड़ा हुआ है.