बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानवरों के अंग की तस्करी कर रहे 7 तस्कर गिरफ्तार, तेंदुए-पैंगोलिन समेत कई जीवों की खाल बरामद - smuggling animal organs

कैमूर पुलिस ने जानवरों के अंगों की तस्करी कर रहे 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बड़े पैमाने में जानवरों के अंग बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर की खबर
कैमूर की खबर

By

Published : Dec 13, 2020, 8:13 PM IST

कैमूर (भभुआ) : कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से जानवरों के अंग और महंगे जीव बरामद हुए हैं. वहीं, कैश रुपयों की बात करें तो इन सभी के पास से कुल 81 हजार 180 रुपये बरामद किये गए हैं.

तस्करों के पास से तेंदुआ की खाल, सुअर के दांत, मृग की कस्तूरी, पैंगोलिन की खाल, भालू के बाल, दो मुहा सांप, कछुआ, सहित कई समान बरामद किया गया है. पुलिस को डब्लूसीसीबी ने गुप्त सूचना दी कि अधौरा पहाड़ी से जंगली जानवरों के तस्करी की जा रही है. इसपर पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए अधौरा और भभुआ के होटल से सात तस्करों के गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो

यूपी और बंगाल के तस्कर
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें गिरोह के मास्टर माइंड मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया. मनोज यूपी के सोनभद्र का रहने वाला है. उसके साथ पश्चिम बंगाल के आधौरा में बंगाली क्लिनिक चलाने वाला देवा भी धर दबोचा गया है. ये लोग जानवरों के अंगों की तस्करी करते हैं.

बरामद किए गए जानवरों के अंग

तस्करों के पास से जो कुछ बरामद हुआ है, उसकी कीमत विदेशों में करोड़ों रुपये बतायी जा रही है. पुलिस तस्करों से उनके ठिकाने, वो जानवरों के अंगों को कहां सप्लाइ करने वाले थे. इन सभी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details