बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लूट और हत्याकांड मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार - कैमूर न्यूज

पुलिस की काफी छानबीन के बाद सभी आरोपियों को पकड़ा गया है. जिसके पास से मोबाइल, 91,440 हजार रूपये और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया गया है. जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2019, 11:39 PM IST

कैमूर:जिले में कुछ समय पहले ट्रक की लूट और चालक की हत्या की गई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने एक महीने बाद किया है. पुलिस ने इस घटना में संलिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 12 मोबाइल 91 हजार 440 रूपये और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है.

आरोपी हो गए फरार
बताया जा रहा है कि दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक महीने पहले यह घटना हुई थी. जिसमें ट्रक चालक 99 लाख रूपये का कोरियर लेकर चंडीगढ से उड़ीसा जा रहा था. आरोपी लाल बाबू बैठा ने कहा कि हमलोग ट्रक को लूटना चाहते थे. लेकिन दूसरे आरोपी धीरू ने ट्रक चालक और खलासी का गला काट दिया. जिसके बाद दोनों का शव फेंक कर और ट्रक को एक होटल के सामने खड़ा कर हम वहां से फरार हो गए.

दिल नवाज अहमद, एस.पी

पुलिस को हुई आशंका
एस.पी ने कहा कि 4 अगस्त को दुर्गावती थाना क्षेत्र से एक लाश बरामद हुई थी. छानबीन के बाद पता चला कि रात को मोहनियां अस्पताल में एक गला कटा हुआ मरीज आया था. जिसको लेकर पुलिस को शंका हुई कि कहीं दोनों मामला एक ही तो नहीं है. घायल खलासी के पास से उसके घर का पता मिला. जिसके बाद पुलिस ने उस पते पर बात की तो पता चला कि चालक और खलासी दोनों ही पंजाब के एक ही गांव के हैं.

पुलिस ने लूट मामले में सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

सभी आरोपी गिरफ्तार
जांच के बाद पता चला कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था. लेकिन लूटेरो ने ट्रक से जीपीएस निकाल दिया था. जिससे लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था. चालक और खलासी का मोबाइल भी लुटेरों ने तोड़ दिया था. काफी छानबीन के बाद आज पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से मोबाइल, 91 हजार 440 रूपये और हत्या में प्रयोग हुआ चाकू बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details