कैमूर:जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के इरादे से आए छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि कुढ़नी गांव में देर रात दो बाइक पर सवार छह युवकों को देखकर शक होने पर ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल पुलिस को सुचना दी.
ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव से छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने युवकों के पास से देसी पिस्टल, गोली और शराब भी बरामद किया है.
हत्या के लिए पहुंचे 6 अपराधी गिरफ्तार 'ग्रामीणों के सहयोग से अपराधियों भेजा जेल'
वैसे पुलिस जीप को देखते ही बाइक सवार बदमाश भागने लगे. पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि रात ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से ग्रामीणों के सहयोग से कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
पुरानी दुश्मनी का बदला लेने आए थे अपराधी
एसपी ने बताया कि एक आरोपी का आपराधिक इतिहास भी मिला है. सभी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए गांव में हत्या करने के नियत से आये हुए थे. ग्रामीणों के सहयोग और पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई है. पुलिस सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.