भभुआ(कैमुर):पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में जब्त 5261 लीटर शराब को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर नष्ट किया गया. शराब को समेकित चेकपोस्ट के यार्ड में पदाधिकारियों की उपस्थिति में नष्ट किया गया. इन शराब को जिले के विभिन्न थानों और मद्य निषेध विभाग ने कार्रवाई के दौरान जब्त किया था.
कैमूर: DM के आदेश पर 5261 लीटर शराब पर चला बुलडोजर - कैमूर में 5261 लीटर शराब नष्ट
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर समेकित चेकपोस्ट के यार्ड में 5261 लीटर शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
"बिहार में मद्य निषेध कानून लागू होने के बाद इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. यूपी से शराब लाकर बिहार में तस्करी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर इन शराब को जब्त किया गया था. इसकी सूची थाने में रखी जाती थी. इसी सूची को लेकर डीएम ने शराब नष्ट करने का आदेश दिया. जिसके बाद आज कार्रवाई की गई."-संजीत कुमार, एएसडीएम
उत्पाद विभाग ने जब्त किया 5 सौ लीटर शराब
इसके अलावा मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि विभाग ने 5 सौ लीटर शराब को जब्त किया था. जिसे डीएम के निर्देश पर नष्ट किया गया.