बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः बिना मास्क के बाहर निकले तो देना होगा 500 रुपये जुर्माना

बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपए जुर्मावा वसूला जा रहा है. प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी कुछ लोग मास्क नहीं लगा रहे है. वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jun 12, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 3:13 PM IST

कैमूर: जिला सहित प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. जो बिना मास्क के देखे जा रहे हैं, उनसे 500 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है.

बेपरवाह हैं कुछ लोग
जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर ही है. मास्क को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरी हथियार माना जा रहा है. इस लिए सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. फिर भी कुछ लोग बेपरवाह दिख रहे है. बिना मास्क के ही घरों से निकल जा रहे हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए 500 रुपए जुर्माना वसूला जा रहे है.

पेश है रिपोर्ट

चल रहा वाहन जांच अभियान
नगर परिषद इंपेक्टर राम नवमी सिंह ने बताया कि दंडाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए न सिर्फ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बल्कि जो भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं या बाइक चला रहे हैं उनपर पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है. जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं उनपर हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक 11 हजार रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details