बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: तेज हुई चुनावी तैयारियां, राजनीतिक सभाओं के लिए 5 स्थलों का किया गया चयन

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं. प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार चुनाव होना है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Oct 5, 2020, 5:40 PM IST

कैमूर:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जारी हैं. राजनीतिक पार्टियों की सभा के लिए पांच स्थलों का चयन किया गया है. उन स्थलों पर राजनीतिक पार्टियां अपनी सभा का आयोजन कर सकती हैं. जहां कोरोना मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम किया जाना है.

जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव आयोग ने विशेष गाइडलाइन तैयार की है. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों को सभा आयोजित करने के लिए पांच स्थलों का चयन किया गया है. सभी स्थल काफी बड़े हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभा का आयोजन आसानी से किया जा सकता है.

इन 5 स्थलों मे होगी सभाएं
बता दें कि चयनिय स्थलों में पहला हाटा श्री श्री 108 उच्च विद्यालय का मैदान, दूसरा किसान इंटर कॉलेज अवखरा का मैदान, तीसरा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चैनपुर का मैदान, चौथा चरवाहा विद्यालय चैनपुर का मैदान और पांचवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय करजावं का मैदान शामिल है. सभी चयनित स्थलों पर साफ-सफाई का कार्य करवाया गया है. चुनाव की प्रचार-प्रसार की अविध में राजनीतिक पार्टियों यहां सभा कर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details