बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः देसी शराब के साथ 5 कारोबारी गिरफ्तार, 3 बाइक भी बरामद - Criminal arrested in Kaimur

एसपी ने बताया कि भुड़कुड़ा पहाड़ी पर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. जिसकी सप्लाई पहाड़ी के निचले इलाके में की जाती थी. पुलिस ने शराब के साथ 5 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 बाइक भी बरामद हुई है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jul 11, 2020, 2:05 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 2:46 AM IST

कैमूर(भगवानपुर):जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी शराब के साथ तीन बाइकों पर सवार 5 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों बाइक भी जब्त कर ली. जिसमें से एक बाइक चोरी की बताई जा रहा है.

भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला भगवानपुर थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने भुड़कुड़ा पहाड़ी के नीचे से शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में चैनपुर थाना क्षेत्र कृष्णा बिंद, लाल बहादुर बिंद, रामायण बिंद और छोटू बिंद उर्फ रंजीत के सहित चुआ थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी परशाम बिंद शामिल हैं.

पेश है रिपोर्ट

अपराधियों को भेजा जाएगा जेल- एसपी
वहीं, एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भुड़कुड़ा पहाड़ी पर आवागमन की असुविधा होने का लाभ उठाकर अवैध शराब निर्माण की सूचना मिल रही थी. वहां तैयार शराब की सप्लाई निचले इलाकों में की जाती है. सादे लिबास में पहाड़ी के नीचे मौजूद पुलिस ने 5 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बरामद 3 में एक बाइक चोरी की है. बाकी दो का सत्यापन किया जा रहा है. गिरफ्तार कारोबारियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 2:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details