कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने ई-रिक्शा में टक्करमार दी. जिससे ई-रिक्शा सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Five People Seriously Injured) हो गये. सभी लोग मां मुंडेश्वरी का दर्शन-पूजन करने जा रहे थे. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Bhabua) ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- मां के लिए दवा लाने निकला था बाइक सवार युवक.. तभी पिकअप ने मारी टक्कर.. मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र 19 वर्षीय सुजीत कुमार भभुआ से ई-रिक्शा पर यात्रियों को बैठाकर मुंडेश्वरी दर्शन कराने के लिए ले जा रहे थे. तभी रास्ते में मुसहरवा बाबा के पास मुंडेश्वरी की तरफ से तेज रफ्तार आ रही एक बोलेरो ने सामने से ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया. इसके बाद बोलेरो सवार गाड़ी लेकर फरार हो गया.