बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur Road Accident : बनारस से लौट रही एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर, हादसे में 5 घायल

वाराणसी से मरीज का इलाज करा कर लौट रहे एंबुलेंस की चावल लदे ट्रक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एंबुलेंस में बैठे पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw

By

Published : Jun 24, 2021, 6:20 PM IST

कैमूर: बुधवार की रात 9 बजे वाराणसी से इलाज करा कर लौट रहे मरीज की एंबुलेंस की चावल लदे ट्रक से टक्कर (Kaimur Road Accident) हो गई. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के कुशहरियां नदी पुल के पास की बताई जा रही है. घटना में एंबुलेंस में बैठे मरीज सहित 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज दुर्गावती पीएचसी में चल रहा है. जबकि एक को गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें:Road Accident: बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हालत गंभीर

बेटे का इलाज करवा कर लौट रहे थे परिजन
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल के परिजनों के द्वारा बताया गया कि किसी घटना में शोवित कुमार का एक हाथ टूट गया था. जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा था. इलाज के दौरान हाथ में रॉड लगाया गया था. परिजन मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद बुधवार की रात करीब 9 बजे मरहियां हाटा मार्ग से होते हुए गांव तिवई वापस लौट रहे थे.

वापस लौटने के दौरान कुशहरियां नदी पुल के पास हाटा की तरफ से आ रहे चावल लदी ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें:Kaimur Road Accident: बारत से लौट रही पिकअप वैन पलटी, 6 से अधिक घायल

एंबुलेंस में बैठे सभी लोग घायल
परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मरीज शोवित बिंद के जबड़े और सर में गंभीर रूप से चोट लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी लाया गया था. जहां सब का प्राथमिक उपचार हुआ‌. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी शोवित बिंद को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details