बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 की मौत

कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के कैथियां गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 1, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 7:54 PM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के गांव कैथियां में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौत हो गई.

इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया. वाहन में फंसे पांच लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया और उन्हें ग्रामीणों ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. लेकिन यहां पता चला कि उन सभी की मौत हो चुकी है.

स्कार्पियो के उड़े परखच्चे

पिकनिक मनाकर लौटते समय हादसा
नए साल के मौके पर हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम इटारसी निवासी चंद्रवंश सिंह के 35 वर्षीय पुत्र आशुतोष सिंह, जगदीश सिंह के 50 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह उर्फ छत्तीस सिंह, मोहनियां थाना क्षेत्र के ग्राम बघिनी कला के निवासी गिरजा शंकर चौधरी उर्फ लुटावन के 34 वर्षीय पुत्र मल्लू चौधरी, रामेश्वर पांडेय के 35 वर्षीय पुत्र विनय कुमार पांडेय एवं जगदीश सिंह के 40 वर्षीय पुत्र विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है.

दुर्घटना से संबंधित स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त पांचों मृतक कोचस के आरपीएस स्कूल से पिकनिक मना कर ग्राम बघिनी में माता-पिता से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान कैथियां गांव के पास ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्राली से स्कार्पियो जबरदस्त तरीके से टकरा गई. उक्त दुर्घटना में स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर कबाड़ के रूप में सिमट गई.

दो बुरी तरह घायल
चालक व एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भेजा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुट गई है. सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details