कैमूरः जिले में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. दो पालियों में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों में 5 अभ्यर्थियों को नकल करते हुए धर दबोचा गया है. सभी को भभुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा
रविवार को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें. इन केंद्रों में प्रथम पाली में कुल 7 हजार 560 में से 6 हजार 90 अभ्यर्थी उपस्थित और 1 हजार 468 अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में 7 हजार 560 परीक्षार्थियों में 6 हजार 96 उपस्थित और 1 हजार 464 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.