बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस परीक्षाः कैमूर में नकल कर रही लड़की समेत 5 गिरफ्तार - श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर

भूपेश गुप्त डिग्री कालेज भभुआ और श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर से नकल कर रहे अभ्यर्थियों को धरा गया. यहां मुन्ना भाई बनकर बैठी एक युवती को भी हिरासत में लिया गया, जो अपनी बहन की जगह परीक्षा दे रही थी.

kaimur
kaimur

By

Published : Jan 12, 2020, 10:11 PM IST

कैमूरः जिले में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. दो पालियों में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों में 5 अभ्यर्थियों को नकल करते हुए धर दबोचा गया है. सभी को भभुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा
रविवार को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें. इन केंद्रों में प्रथम पाली में कुल 7 हजार 560 में से 6 हजार 90 अभ्यर्थी उपस्थित और 1 हजार 468 अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में 7 हजार 560 परीक्षार्थियों में 6 हजार 96 उपस्थित और 1 हजार 464 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःpk की प्रतिक्रिया पर वशिष्ठ ने दी हिदायत, BJP ने बताया फायदे की तलाश वाला 'इवेंट मैनेजर'

नकल करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थी
भूपेश गुप्त डिग्री कालेज भभुआ और श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर से नकल कर रहे अभ्यर्थियों को धरा गया. यहां मुन्ना भाई बनकर बैठी एक युवती को हिरासत में लिया गया, जो अपनी बहन की जगह परीक्षा दे रही थी. परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक की निगाह जिन संदिग्धों पर पड़ी उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details