कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 11 जुलाई को थाना के गश्ती के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से 210 किलोग्राम गांजा के साथ बरामद किया गया था. गांजा के पैकिंग से ऐसा लग रहा था कि वह बाहर से मंगवाया गया है. गाड़ी में बैठे लोग उसी समय गाड़ी को छोड़कर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए थे. मगर पुलिस गाड़ी के इंजन नंबर और चेचिस नंबर से अपराधियों की तलाश में जुट गई.
चार तस्कर गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस के गांजा तस्करी के मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में भभुआ वार्ड संख्या 11 निवासी विकास कुमार गौड़, चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विउर निवासी शकील खान, भभुआ संख्या 22 निवासी साकिब अंसारी उर्फ टेंगर और समीर खान शामिल है.
बरामद गांजे की कीमत 3 करोड़ 57 लाख
जानकारी के अनुसार गांजा को निकोटिन की रस में डुबो कर तैयार किया गया है. जिसकी कीमत बाजार में प्रति किलो 17 हजार रुपए है. बरामद किए गए कुल 210 किलोग्राम गांजा की कुल कीमत 3 करोड़ 57 लाख रुपए है.
क्या बोले एसपी
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया गया कि 11 जुलाई को गस्ती के दौरान एक कार से 210 किलो गांजा बारमद हुआ था. तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग निकले थे. गाड़ी के नंबर के आधार पर छानबीन की जाने लगी, जिसमें यह पता चला कि गाड़ी झारखंड स्थित जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के जसविंदर कौर के नाम पर कई साल पहले खरीदी गई थी. इसका सत्यापन किया गया तो नाम पता फर्जी पाया गया. गाड़ी के सर्विसिंग सेंटर से इस बात की छानबीन की गई की गाड़ी को अंतिम बार सर्विस सेंटर पर कब लाया गया था. जिसके बाद पता चला कि गाड़ी को अंतिम बार सर्विसिंग पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित सर्विस सेंटर में नयन मंडल नाम के व्यक्ति ने करवाया था.