बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 महीने की बच्ची को नहीं आई खरोंच - Adhaura police station area

दुर्घटना में अधौरा थाना इलाके के कोल्हुआ गांव निवासी वाल्मीकि यादव की पत्नी कमिता देवी की मौत हो गई, उनकी मां लाची देवी घायल हो गईं. लेकिन कमिता देवी की गोद में उनकी 2 महीने की बेटी बिल्कुल सही सलामत है.

2 महीने की नवजात.

By

Published : Oct 21, 2019, 5:21 AM IST

कैमूर:जिले के अधौरा थाना इलाके में अधौरा-भभुआ सड़क के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक सीआरपीएफ जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला की गोद में 2 महीने की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई. लोग इसे कुदरत का करिश्मा ही कह रहे हैं.

दरअसल, शनिवार की दोपहर तेज बारिश के कारण कुछ लोग अधौरा-भभुआ मार्ग पर गड़के मोड़ स्थित एक मड़ई में छुपे हुये थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ के एक जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये. वहीं एक महिला की गोद में 2 महीने की बच्ची बिल्कुल सही सलामत बच गई.

आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत.

डेढ़ साल पहले हुई थी महिला की शादी
दुर्घटना में अधौरा थाना इलाके के कोल्हुआ गांव निवासी वाल्मीकि यादव की पत्नी कमिता देवी की मौत हो गई, उनकी मां लाची देवी घायल हो गईं. लेकिन कमिता देवी की गोद में उनकी 2 महीने की बेटी बिल्कुल सही सलामत है. कमिता अपनी सास और बच्ची के साथ भभुआ जा रही थीं. तभी वे लोग तेज बारिश के कारण वहीं पास के मड़ई में छुप जाते हैं. जहां पहले से कुछ और लोग छिपे हुए थे. जिसके बाद ये हादसा हुआ. बता दें कि वाल्मीकि यादव की शादी डेढ़ साल पहले ही कमिता से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details