बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मंदिर के जमीन विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग, 4 गिरफ्तार - SP Dilanwaz Ahmed

कैमूर में मंदिर के जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jul 6, 2020, 8:21 AM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजान गांव में मंदिर के जमीन को लेकर हुए विवाद में गोली चलाने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में छह लोग घायल हुए थे. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदूक को भी बरामद कर लिया है.

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गोलीबारी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त एक बंदूक को भी बरामद किया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से इस घटना में वैसे लोगों का भी नाम दिया गया है, जो फौज में नौकरी करते हैं, यहां नहीं रहते हैं. कांड अंकित होने के बाद दोनों पक्ष से पूछताछ की गयी. उन्होंने स्वीकार किया कि वे लोग यहां नहीं रहते हैं. इसलिए उन सभी लोगों का नाम इस केस से हटा दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस

एसपी ने बताया कि मंदिर के जमीन विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. दो पक्षों का आपसी पुराना विवाद है. पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर कार्रवाई कर रही है. वहीं निर्दोष लोगों का नाम एफआईआर से हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details