बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विवाहिता से मारपीट, पति और ससुर भी चोटिल, 4 गिरफ्तार - Married woman in Kaimur

विवाहिता से मारपीट के मामले पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने में विवाहिता के पति और ससुर को गंभीर चोटे आई हैं.

Married woman assaulted
Married woman assaulted

By

Published : Apr 24, 2021, 7:09 AM IST

कैमूर: जिले के नुआंव प्रखंड के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम दुमदुमा में विवाहिता से मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें मारपीट के दौरान बीच बचाव में विवाहिता के ससुर और पति को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -NMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, डीएम ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

पीड़िता के पिता हरेंद्र पांडेय ने घटना के संबंध में बताया जाता है कि ससुरल वाले लड़की के साथ आए दिन मारपीट करते रहते थे. लड़की के साथ मारपीट में ससुर के छोड़कर परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहारकी सूचना मायके में दी थी. जिसके बाद मायके वाले वहां पहुंचे. वहां जाकर देखा कि उनकी बेटी को ससुराल वाले एक कमरे में बंद कर दिया था.

विवाहिता के पिता ने बताया कि लड़की के साथ हो रहे बुरे बर्ताव को लेकर जब बातचीत करने की कोशिश की तो ससुराल वालों से कहा-सुनी होने लगी और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें बीच-बचाव में लकड़ी के ससुर और पति को गंभीर चोटे आई हैं.

यह भी पढ़ें -लखीसराय: जमीन विवाद में मारपीट, एक की हालत नाजुक

थानाध्यक्ष जयप्रकाश राम ने बताया कि पीड़िता के पिता ने घटना की सूचना दी थी. जिसके बाद में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रभावती देवी, पूजा देवी, रंजना कुमारी और अभिषेक कुमार का शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details