बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोहनिया सामूहिक दुष्कर्म वायरल वीडियो मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगे कई अहम सबूत

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 2 अभियुक्तों को यूपी , 1 को डिहरी रोहतास और 1 को कैमूर जिले से गिरफ्तार किया गया है. घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.

एसपी दिलनवाज अहमद
एसपी दिलनवाज अहमद

By

Published : Nov 27, 2019, 7:30 PM IST

कैमूर: जिला में सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया. बुधवार को कैमूर पुलिस ने मोहनिया के सामूहिक दुष्कर्म वायरल वीडियो मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 48 घंटों के भीतर यह कार्रवाई की.

बता दें कि रविवार की सुबह से जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में 4 युवक एक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर उससे सामूहिक दुष्कर्म करते हैं. इस वारदात को कार में अंजाम दिया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने लड़की की पहचान की.

पीड़िता के बयान पर दर्ज हुआ एफआईआर
वीडियो के आधार पर पीड़िता की पहचान पर उसका बयान दर्ज किया गया. साथ ही 4 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया. घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान कर पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुई कार को भी जब्त किया. फिलहाल, मामले में एफएसएल की टीम जांच कर रही हैं.

कैमूर पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आक्रोशित लोगों ने की थी आगजनी
वायरल वीडियो के बाद आक्रोशित लोगों ने जिला मुख्यालय भभुआ और अनुमंडल मुख्यालय मोहनिया में आगजनी की थी. आक्रोशित लोगों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले. हालांकि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल की टीम हर पहलू पर जांच कर रही हैं.

एसपी ने दिया कड़ी सजा का आश्वासन
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो के बाद एसडीपीओ मोहनिया ने तुरंत कार्रवाई की. पीड़िता की पहचान कर 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. 48 घंटों के भीतर घटना में शामिल सभी 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस मामले में पुलिस स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलाएगी.

एसपी ने दी जानकारी

पीड़िता को मिलेगा 7 लाख का मुआवजा
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पीड़िता को केंद्र सरकार की तरफ से 7 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. पॉक्सो कोर्ट के आदेश पर पीड़िता को मुआवजा दिलाने के लिए एसपी ने कोर्ट को प्रतिवेदन दिया है. जल्द पीड़िता को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जायेगी.

गुरुवार की सुबह होगी चार्जशीट दायर
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 2 अभियुक्तों को यूपी , 1 को डिहरी रोहतास और 1 को कैमूर जिले से गिरफ्तार किया गया है. घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. 4 अभियुक्तों का टीआईपी करा लिया गया है. गुरुवार की सुबह चार्जशीट दायर कर दिया जाएगा.

कार में मिले कई सबूत
एसपी ने यह भी बताया कि घटना में प्रयुक्त गाड़ी में लड़की के बाल और मोबाइल फोन का फोरेंसिक जांच को भेजा गया है. टीआईपी में पीड़िता ने अभियुक्तों की पहचान कर ली है. 15 दिनों के अंदर स्पीडी ट्रायल कराकर अभियुक्तों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details