बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में 384 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन बिहार के अलग-अलग जिले से शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है.

Breaking News

By

Published : Jun 3, 2021, 9:43 PM IST

कैमूर(भभुआ):दुर्गावती स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदगंज बाजार के पास एनएच-2 पर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराब तस्कर शाहिल रजा पिता अनवर फारुकी और मो. वारिस फारुकी दोनों ग्राम मोहनिया वार्ड नंबर 11 बरकत नगर थाना मोहनियां निवासी बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गया में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

विदेशी शराब बरामद
दोनों शराब तस्करों के पास से कुल 384 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली एक बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या BR 01BJ 6443 से काफी मात्रा में उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लाई जा रही है. इसे देखते हुए दुर्गावती पुलिस के द्वारा महमूद गंज बाजार के पास उनके आने का इंतजार किया जाने लगा.

2 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को जैसे ही युक्त नंबर की बाइक आती हुई दिखाई दे पुलिस ने उन्हें रोककर गिरफ्तार कर लिया. उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 384 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस की ओर से दोनों शराब तस्करों को थाने लाया गया. जहां पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details