कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशडिहरा में शनिवार की सुबह शौच के लिए गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान ग्राम कुशडिहरा के निवासी विरेंद्र बिंद के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार के रूप में की गई है.
कैमूर: नदी में डूबने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत - कैमूर समाचार
जिले में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
![कैमूर: नदी में डूबने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत 35 year man died due to drowning in river](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:40:17:1605334217-bh-kai-01-death-due-to-drowning-in-river-pkg-bhc10123-14112020112646-1411f-1605333406-329.jpg)
नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दिनेश शनिवार की सुबह शौच के लिए घर से निकले थे. इस दौरान नदी में हाथ मुंह धोने के दौरान पैर फिसल गया, जिससे नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं कुछ दूर पर स्थित लोगों ने दिनेश को नदी में डूबते हुए देख लिया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर नदी में कूदकर दिनेश को बाहर निकाला. इसकी तत्काल सूचना दिनेश के घर वालों को दी गई. परिजनों ने दिनेश दिनेश को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के बीच पसरा मातम
इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. इसके बाद सदर अस्पताल में ही सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने शव का पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.