बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में कोरोना वायरस के 12 एक्टिव केस, 32 को मिल चुकी है अस्पताल से छुट्टी - कैमूर में त्रिस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर

कैमूर में त्रिस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. पहला प्रखंड स्तर, दूसरा पंचायत और तीसरा गांव स्तर पर सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत और गांव स्तर के क्वॉरंटाइन सेंटर की जवाबदेही मुखिया को सौंपी गई है.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी

By

Published : May 21, 2020, 2:01 PM IST

Updated : May 21, 2020, 3:48 PM IST

कैमूर: जिले में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद कोरोना के केस में इजाफा हुआ है. हालांकि राहत की बात ये है कि जिले में अब तक 44 कोरोना मरीजों में 32 ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं, जिन्हें होम क्वॉरंटाइन किया गया है.

दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी किये गए क्वॉरंटाइन
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले में दूसरे राज्यों से लौटे 4 हजार 959 प्रवासियों को क्वॉरंटाइन किया गया है. जबकि 234 को 14 दिनों का क्वॉरंटाइन पूरा करने के बाद 7 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन पर भेज दिया गया है. डीएम ने बताया कि क्वॉरंटाइन सेंटर पर 14 दिनों तक रहने वाले प्रवासियों के खाते में प्रति व्यक्ति एक हजार रूपये उनके खाते में भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी को मई और जून महीने के लिए 5 किलो चावल और 1 किलो चना भी दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

बनाये गए त्रिस्तरीय क्वॉरंटाइन सेंटर
जिलें में त्रिस्तरीय क्वॉरंटाइन सेंटर बनाये गए है. पहला प्रखंड स्तर, दूसरा पंचायत और तीसरा गांव स्तर पर सेंटर बनाये गए है. उन्होंने बताया कि पंचायत और गांव स्तर के क्वॉरंटाइन सेंटर की जवाबदेही मुखिया को सौंपी गई है. लेकिन सभी क्वॉरंटाइन सेंटर पर भोजन का प्रबंधन आपदा विभाग की ओर से किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि जिले में कुल 6 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं. जिसके दायरे को कम किया गया है. कन्टेनमेंट जोन में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है.

Last Updated : May 21, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details