कैमूर:बिहार के कैमूर में ट्रेन हादसा (Train accident in Kaimur) हुआ है. जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 50–60 भेड़ों सहित गड़ेरिया की कटकर मौत हो गई है. घटना भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास घटना पंडित दीनदयाल, गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के ट्रैक पर हुआ है. भेड़ को चराने गया गड़ेरिया भी हादसे का शिकार हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना अहले सुबह 4:00 से 5:00 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोहनिया पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.
पढ़ें-बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत
गड़ेरिये की हुई मौत: बता दें कि मृतक रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत अररूआ गांव निवासी अवधेश पाल उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. जो हर साल की भांति इस साल भी बरसात के दिनों में अपनी भेड़ों को जौनपुर की तरफ चराने के लिए ले गया था. बताया जाता है कि बरसात के दिनों में क्षेत्र में घास नहीं मिल पाने की वजह से गड़ेरिया अपने भेड़ों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में चले जाते हैं. अवधेश पाल भी अपनी भोड़ों को चराने के लिए निकला था.