बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दो कार से 543 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - Kaimur News

बिहार में शराबबंदी के बाद भी लगातार मिल रहे शराब से जुड़े मामलों पर प्रशासन की कड़ी निगाह है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नुआव बाजार के समीप दो कार से 534 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तरा किया है.

3 smuggler arrested with 543 bottles of liquor in kaimur
3 smuggler arrested with 543 bottles of liquor in kaimur

By

Published : May 23, 2021, 12:40 AM IST

कैमूर:शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में दुर्गावती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नुआव बाजार के समीप दो कार से 534 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तरा किया. साथ ही दोनों कारों को जब्त कर लिया है. शराब तस्कर यूपी से शराब लेकर बिहार आ रहा था.

यह भी पढ़ें -कैमूर में 130 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

गिरफ्तार तस्करों की पहचान अंजनी तिवारी, प्रदीप शर्मा दोनों ग्राम सकरा थाना डिहरी जिला रोहतास और नुआंव थाना दुर्गावती जिला कैमूर के राजेंद्र अग्रवाल के रूप में की गई है. तीनों शराब तस्कर एक ही गिरोह के बताए जा रहे हैं. ये लोग अलग-अलग दो कार से 534 बोतल कुल मिलाकर 238.92 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर एक ही स्थान पर जा रहे थे.

तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ककरैत दुर्गावती पथ से ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन संख्या UP70 AM 2618 और WB06 A 0870 से काफी मात्रा में उत्तर प्रदेश से शराब की खेप बिहार में लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने नुआव बाजार के समीप दो कार रोका गया. जहां कार सवार शराब तस्कर कार छोड़कर भागने की कोशिश किए. जिन्हें मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें -औरंगाबाद: भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, 11 के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस के द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार के अंदर से 500ml का किंगफिशर बियर 429 बोतल, 180ml का ब्लेंडर प्राइड 46 बोतल, 375ml का ब्लेंडर प्राइड 20 बोतल और 180ml का इंपीरियल ब्लू 48 बोतल बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details