कैमूर:शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में दुर्गावती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नुआव बाजार के समीप दो कार से 534 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तरा किया. साथ ही दोनों कारों को जब्त कर लिया है. शराब तस्कर यूपी से शराब लेकर बिहार आ रहा था.
यह भी पढ़ें -कैमूर में 130 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अंजनी तिवारी, प्रदीप शर्मा दोनों ग्राम सकरा थाना डिहरी जिला रोहतास और नुआंव थाना दुर्गावती जिला कैमूर के राजेंद्र अग्रवाल के रूप में की गई है. तीनों शराब तस्कर एक ही गिरोह के बताए जा रहे हैं. ये लोग अलग-अलग दो कार से 534 बोतल कुल मिलाकर 238.92 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर एक ही स्थान पर जा रहे थे.