कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित देसी महुआ बरामद की है. पुलिस ने मौके से अवैध हथियार के साथ तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिन ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यरवाई की है.
देसी शराब के साथ 3 कारोबारी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद - Liquor smuggler arrested in Kaimur
अधौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 1500 लीटर देसी बरामद की है. पुलिस ने मौके से अवैध हथियार के साथ 3 कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार कारोबारियों में थाना क्षेत्र के कतरौड़ गांव निवासी पूजन चेरो के बेटे मनोज चेरो और मन्नु चेरो और रामनाथ चेरो का बेटा महेंद्र चेरो शामिल है. एसपी दिलनमाज अहमत ने पूरे मामले की पुष्टि की है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई- एसपी
दिलनवाज अहमत ने बताया कि अधौरा थाना क्षेत्र में लगातार महुआ से निर्मित शराब निर्माण होने की सूचना मिल रही थी. जिसके सत्यापन के लिए एएसपी अभियान नितिन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलस ने 1,500 लीटर देसी शराब बरामद की है. साथ ही अवैध हथियार के साथ 3 कारोबारी भी गिरफ्तार हुए हैं. उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.