कैमूर:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोहनिया टोल प्लाजा से उत्पाद विभाग और मोहनियां पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कार से 92 लाख रुपये बरामद हुए हैं. रुपयों के साथ पुलिस ने 3 युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे रुपये लेकर वाराणसी से लेकर कोलकाता जा रहे थे.
दरअसल, मोहनियां टोल प्लाजा पर शराब की धर-पकड़ के लिए उत्पाद विभाग और कैमूर पुलिस की ओर से चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां प्रतिदिन अभियान के तहत यूपी और दिल्ली से आने वाली गाड़ियों की जांच की जाती है. जांच के क्रम में बुधवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
जैकेट में छुपाकर ले जा रहे थे नकद
गिरफ्तार तीनों युवकों ने पैकेटनुमा जैकेट पहना था. तीनों ने जैकेट के अंदर 500 और 2000 रुपये के नोटों का बंडल छुपाया था. तीनों झारखंड नंबर की एक कार से वाराणसी की तरफ से आ रहें थे. पुलिस को तीनों पर शक हुआ. जिसके बाद तीनों की तलाशी ली गई. तलाशी में उनके जैकेट से करीब 92 लाख रुपये नोटों का बंडल निकला. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
नहीं मिला कोई वैलिड पेपर
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवकों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने नोटों की गिनती कराई गई और पैसों को न्यायालय में जमा किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि कुछ महीने पहले पुलिस ने एक करोड़ से अधिक रुपये जब्त किए थे, जिसका भी कोलकाता से कनेक्शन था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई है.