बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: नोटों से भरे जैकेट में मिले 92 लाख, तीन युवक गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने 92 लाख रुपये के साथ 3 गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. ये लोग वाराणसी से रुपये लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे.

रुपये के साथ आरोपी गिरफ्तार
रुपये के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 8:53 PM IST

कैमूर:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोहनिया टोल प्लाजा से उत्पाद विभाग और मोहनियां पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कार से 92 लाख रुपये बरामद हुए हैं. रुपयों के साथ पुलिस ने 3 युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे रुपये लेकर वाराणसी से लेकर कोलकाता जा रहे थे.

दरअसल, मोहनियां टोल प्लाजा पर शराब की धर-पकड़ के लिए उत्पाद विभाग और कैमूर पुलिस की ओर से चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां प्रतिदिन अभियान के तहत यूपी और दिल्ली से आने वाली गाड़ियों की जांच की जाती है. जांच के क्रम में बुधवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

जैकेट से मिला नोटों का बंडल

जैकेट में छुपाकर ले जा रहे थे नकद
गिरफ्तार तीनों युवकों ने पैकेटनुमा जैकेट पहना था. तीनों ने जैकेट के अंदर 500 और 2000 रुपये के नोटों का बंडल छुपाया था. तीनों झारखंड नंबर की एक कार से वाराणसी की तरफ से आ रहें थे. पुलिस को तीनों पर शक हुआ. जिसके बाद तीनों की तलाशी ली गई. तलाशी में उनके जैकेट से करीब 92 लाख रुपये नोटों का बंडल निकला. तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

एसपी ने दी जानकारी

नहीं मिला कोई वैलिड पेपर
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवकों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने नोटों की गिनती कराई गई और पैसों को न्यायालय में जमा किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि कुछ महीने पहले पुलिस ने एक करोड़ से अधिक रुपये जब्त किए थे, जिसका भी कोलकाता से कनेक्शन था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई है.

गिरफ्तार युवकों का बयान
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे पिछले एक साल से इस धंधे में संलिप्त हैं. महीने में 2 से 3 बार पैसे लेकर कोलकाता जाते है. पिछले एक साल में दर्जनों बार वे कोलकाता पैसा पहुंचा चुके हैं. गिरफ्तार तीनों युवक सासाराम रोहतास के रहने वाले हैं जो पहले सासाराम से वाराणसी आते थे. फिर वाराणसी से पैसा लेकर कोलकाता पहुचाते थे. गिरफ्तार युवकों ने बताया ने बताया कि उन्हें इस काम के लिए 5 हजार रुपये मिलते हैं.

कोर्ट में होगी पेशी

गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला कि वे लोग जेवरों की खरीदारी करने के लिए चार-पांच दुकानदारों का पैसा लेकर वाराणसी से कोलकाता जा रहे थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

हिरासत में लिए गए युवकों का नाम और पता :

  • अरविंद कुमार सोनी (पिता रामजी प्रसाद, दरिहट रोहतास)
  • दीपकमल कुमार (पिता प्रभु प्रसाद, नवरतन बाजार, सासाराम)
  • रघुवीर प्रसाद (पिता स्व. गुप्तेश्वर प्रसाद, नवरतन बाजार, सासाराम)
Last Updated : Jul 29, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details