कैमूर(चैनपुर): जिले के चांद थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के दौरान पुलिस से हुई झड़प मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बाकी की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
कैमूरः प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला करने के आरोप में 3 गिरफ्तार - चांद थाना क्षेत्र का मामला
चांद थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था. स्थानीय लोग सड़क जामकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस से झड़प हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने दर्जनों नामजद सहित 200 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
![कैमूरः प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला करने के आरोप में 3 गिरफ्तार kaimur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7816640-517-7816640-1593426774447.jpg)
22 जून की है घटना
दरअसल 22 जून को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जामकर खूब बवाल काटा था. इस दौरान सड़क पर महिला और बच्चे सहित 200 से 250 लोग मौजूद थे.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई थी झड़प
जाम की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़ाने की कोशिश करने लगी. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिससे कुछ पुलिस वाले घायल हो गए. मामले में पुलिस ने दर्जनों नामजद सहित 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.