कैमूर(भभुआ):तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई. मामला कैमूर के नुआंव का है. युवक सुबह तड़के शौच के लिए निकला था. मृतक की पहचान नुआंव गांव निवासी लालबहादुर पासवान का 27 वर्षीय पुत्र राजाराम बताया जा रहा है.
कैमूर: तालाब में डूबने से 27 वर्षीय युवक की मौत - Youth drowned in Kaimur due to drowning
जिले के नुआंव गांव में डूबने से मौत हो गई. तालाब किनारे पैर फिसल जाने के कारण युवक गहरे पानी में चला गया था.
डूबने से हुई मौत
घटना आज शनिवार की सुबह 5:00 बजे की है. राजाराम घर से बाहर शौच करने के लिए गया था. घर से कुछ दूरी पर एक बहुत पुराना तालाब है. शौच करने जाने के दौरान राजाराम का तालाब के किनारे पैर फिसल गया था. तालाब में बड़ा गढ्ढा होने के कारण वह तैर कर बाहर नहीं निकल पाया. जिस कारण उसकी डूबने से मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी में शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन घटना स्थल पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने तालाब से मृतक का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज सदर अस्पताल भभुआ दिया.