कैमूर(चैनपुर):जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इसकी चपेट में आकर लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में बाइक सवार दो लोगों को ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार ने धक्कार मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैमूरः ओवरटेक के चक्कर में कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार साला-बहनोई घायल - चैनपुर की खबर
चैनपुर थाना क्षेत्र में ओवरटेक के चक्कर में एक कार ने दो बाइक सवारों को धक्का मार दिया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. दोनों का इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
चैनपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के अवंखरा-हजरा मुख्य मार्ग पर ब्रह्म स्थान के पास हुई. जिसमें अवंखरा निवासी अमरदेव सिंह के 35 वर्षीय पुत्र श्याम नारायण सिंह और उनके 30 वर्षीय बहनोई रविंद्र सिंह घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ रेफर किया गया. लेकिन घायलों के परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें लेकर वाराणसी चले गए. जहां ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है.
घटना के बाद चालक फरार
हाटा पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से हाटा बाजार जा रहे थे. तभी एक कार की चपेट में आकर वे घायल हो गए. घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया.