बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दुकानदार से मारपीट, छिनतई और पत्थरबाजी के मामले में 2 गिरफ्तार - पुलिस पर हमला

जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों पर जबरन दुकान खुलवाने, दुकानदार से मारपीट कर छिनतई करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव करने का मामला भी सामने आया है.

kaimur
दुकानदार के साथ मारपीट

By

Published : May 9, 2021, 10:02 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि भुवालपुर के दो लोगों ने जबरन दुकान खुलवाया, दुकानदार से मारपीट की. दोनों बदमाशों पर दुकानदार से पैसे भी छीन लेने का आरोप है.

ये भी पढ़ें :छपराः जमीन विवाद में मारपीट, दंपती सहित 6 घायल

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी बदमाश भाग गए थे. कुछ समय बाद गांव के लोग दुकान पर पथराव करने लगे. दोबारा पुलिस वहां पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को भी निशाना बना लिया. इस पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. साथ ही 3 जवान घायल हो गए.

पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया
थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बतया कि उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भुवालपुर गांव के निवासी रविंद्र सिंह यादव और अमर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details