कैमूर: जिले में एक जमीन विवाद में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जिले के सोनहन थाना अंतर्गत शिवपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि परमेशवर चौरसिया और ददन चौरसिया के बीच सालों से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें परमेश्वर चौरसिया की मौत हो गई. साथ ही 4 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.