बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में 172 बोतल देसी शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार - कैमूर में शराब बरामद

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन अलग-अलग जिलों से शराब तस्करी की खबरें सामने आती रहती हैं. पुलिस की ओर से भी इन तस्करों की नकेल कसने की कवायद जारी है.

देसी शराब बरामद
देसी शराब बरामद

By

Published : Apr 17, 2021, 1:48 PM IST

कैमूर: जिले के चांद थानाक्षेत्र में पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामदकिया गया है. वहीं, इस दौरान मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही एक बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी दारूनपुर निवासी राम दरस बिंद का पुत्र नेबुल बिंद बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-टॉयलेट शीट में छिपाकर लाई जा रही शराब बरामद, पुलिस ने किया जब्त

देसी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक दारूनपुर में शराब कारोबारियों की ओर से धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी. शाम से लेकर देर रात तक लगातार लोग आकर शराबी खरीद कर रहे थे और पीकर इधर-उधर शोर मचा रहे थे. जिसकी सूचना चांद थाने को स्थानीय लोगों की ओर से दी गई. उसी आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है.

"स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि दारूनपुर निवासी नेबुल बिंद के द्वारा शराब बिक्री का कार्य किया जा रहा है. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो नेबुल बिंद के घर से 45 टेट्रा पैक शराब बरामद किए गए. जिसके बाद उसके भाई के घर के सामने खड़ी एक बाइक पर बोरे में से भी शराब बरामद की गई. जहां से शराब को बाइक सहित जब्त करते हुए चांद थाने लाया गया."-संजय कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी का मजाक, भूसा लदे वाहन से शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार

एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों स्थलों पर से मिलाकर 172 पीस देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद गए हैं. प्रतिबंधित शराब बिक्री के मामले को लेकर नेबुल बिंद के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details