बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News : कैमूर में कैश वैन गार्ड की दिन-दहाड़े हत्या, बदमाशों ने लूटे 14 लाख - Etv Bharat bihar

Kaimur Crime News बिहार के कैमूर में लूट (Loot In kaimur) की घटना सामने आई है. अपराधियों ने ATM में कैश लोड करने के दौरान गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वैन में रखे 14 लाख रुपए और गार्ड का दो रायपल लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 7, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 5:58 PM IST

कैमूर में कैश वैन गार्ड की हत्या कर लूट के बाद घटनास्थल पर पहंची पुलिस.

कैमूरःबिहार के कैमूर में ATM के कैश वैन से 14 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है. इस दौरान अपराधियों ने ATM गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना घटना भभुआ के पूरब पोखरे के पास की है. जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े एटीएम में पैसा लोड करने के दौरान गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. कैश वैन में रखे गए 14 लाख रुपये और दो रायपल लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःनहीं जीना मुझे..! जमुई में सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

तीन बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजामः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एटीएम गार्ड को लाल मिर्ची पाउडर डाली फिर गोली मार दी. एटीएम के अंदर पैसे डालने रहे कर्मी को बाहर निकाल कर सारा पैसा ले लिया. उसके बाद वैन में रखे रुपए और गार्ड का बंदूक लेकर फरार हो गए. घटना के बाद घायल गार्ड को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

छानबीन में जुटी पुलिसःएटीएम वैन स्टाफ राजीव रंजन और मो. अंसारी ने बताया कि भभुआ के पूरब पोखरे के पास एटीएम में पैसे डाल रहे थे, एटीएम अंदर से बंद था एक राइफल धारी गार्ड खड़ा बाहर खड़ा था. इसी दौरान फायरिंग करते हुए दो अपराधी एटीएम में घुस कर पैसे से भरा बैग ले लिए और गार्ड को गोली मार दी. उसके बाद वैन में भी रखे गए कुल 14 लाख लेकर फरार हो गए. गार्ड का राइफल भी ले गए. भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए चार से पांच फायरिंग भी की. घटना के बाद कैमूर एसपी पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

"भभुआ पूरब पोखरे के पास पीएनबी और एसबीआई के एटीएम में पैसे डालने के दौरान घटना हुई है. दो बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और गार्ड के आंख में लाल मिर्च डालकर गोली मार दी. गार्ड के दो राइफल और रुपए लेकर फरार हो गए हैं. कुल कितने लाख रुपये है इसकी जांच की जा रही है. साथ ही वैन में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं जो अनुसंधान का विषय है. जांच हो रही है."-ललित मोहन शर्मा, कैमूर एसपी

Last Updated : Jan 7, 2023, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details