कैमूर: कैमूर पुलिस होली को लेकर काफी अलर्ट रही. 12 फरवरी से 10 मार्च तक 134 लोगों शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया है. साथ ही 25 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि होली 2020 अभियान में शराब पीने के जुर्म में 34 लोगों गिरफ्तार किया गया. 100 लोगों को शराब कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यूपी से बने 24323.87 लीटर शराब जब्त किया गया और 42 वाहनों को भी जब्त किया गया. इस अभियान में 2 कट्टा, 33 कारतूस, 32 खोखा और 2 मोबाइल सहित 6780 रुपये भी बरामद किये गए है. जिलें में पिछले 1 माह में लगभग 40 हजार लीटर शराब जब्त की गई.