बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूरत से लौटे 1206 प्रवासी, बोले- कोई दिक्कत नहीं हुई ट्रेन में - covid-19

छपरा में रेल और जिला प्रशासन की ओर से इस ट्रेन के सभी यात्रियों को एक एक कर बोगी से उतारा गया. उसके बाद उनके सामानों और बैगों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया. उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की गयी और लंच पैकेट दिये गये. इसके बाद सम्बंधित जिला की बसों मे बैठा कर उन्हे रवाना किया गया.

surat
surat

By

Published : May 9, 2020, 3:49 PM IST

सारणः छपरा में शनिवार को सूरत से एक और स्पेशल ट्रेन छ्परा जंक्शन पर पहुंची. इस ट्रेन में 1206 यात्री सवार थे. जबसे ट्रेनों से प्रवासी बिहारी लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से तीन दिनों में आज तीसरी ट्रेन छपरा पहुंची है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, छपरा में रेल और जिला प्रशासन की ओर से इस ट्रेन के सभी यात्रियों को एक एक कर बोगी से उतारा गया. उसके बाद उनके सामानों और बैगों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया. उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की गयी और लंच पैकेट दिये गये. इसके बाद सम्बंधित जिला की बसों मे बैठा कर उन्हे रवाना किया गया.

सूरत से लौटे प्रवासी

सूरत से एक स्पेशल ट्रेन पहुंचीछपराजंक्शन
छपरा में शनिवार को सूरत से पहुंचने वाली ट्रेन में 1206 यात्री थे. जिसमे सबसे ज्यादा 378 यात्री और 15 बच्चे मुजफ्फरपुर जिला के, सारण के 321 यात्री और 13 बच्चे 175 व्यक्ति के साथ 7बच्चे गया के, पटना के 169 और 7 बच्चे, दरभंगा के 77 यात्री और 4 बच्चे, पूर्णिया के 28 यात्री 2 बच्चे, सहरसा के 23 यात्री 1 बच्चा, भागलपुर के 20 व्यक्ति और 1 बच्चा और मुंगेर के 15 व्यक्ति शामिल है. वहीं, आज इन ट्रेनों के आने के समय छपरा के एसपी और डीएम स्वयं सारी व्यव्स्थाओं की मानिटरिंग कर रहे थे.

प्रवासी को दिया जा रहा खाना

यात्रियों से लिए गए टिकट
वहीं, शनिवार को आने वाली ट्रेन अपने नियत समय से तीन घंटे 15 मिनट की देरी से छपरा जंक्शन पहुंची. इसके पहले एक और ट्रेन बरौनी के लिये यहां से रन थ्रू गुजरी और इसका स्टापेज यहां नहीं था. वहीं आज सूरत से इस ट्रेन से आने वाले यात्रियों ने बताया की उन्हे रास्ते में आने में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं हुयी. उन्हे खाना पीना भी ठीक तरह से मिला. वहीं, कुछ यात्रियों ने बताया की टिकट के पैसे लिये गये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details